रविवार, 24 अक्तूबर 2010

विजुअल किस्सागोई काइनेटिक ग्राफिक के जरिए

विजुअल किस्सागोई (स्टोरीटेलिंग) में यदि काइनेटिक ग्राफिक का इस्तेमाल किया जाए तो किस्सा (स्टोरी) और रोचक बन जाती है। इसका इस्तेमाल वेबसाइट और टीवी पर बखूबी किया जा सकता है, खासकर तब जब आपकी स्टोरी में आकड़ों और सांख्यिकी की भरमार हो। काइनेटिक ग्राफिक के इस्तेमाल से बोझिल आकड़े रोचक तो बन ही जाते हैं बल्कि इनको देखना भी मजेदार अनुभव होता है। इसलिए आपका टीजी इन स्टोरीज में आदि से अंत तक बंधा रहेगा।
उदाहरण देखिए....




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें