जी हां, आस्ट्रेलियाई फ्यूचरिस्ट व इंटरप्रेन्योर रास डावसन ने एक टाइम लाइन बनाई है जिसमें बताया गया है कि कब किस देश में अखबार विलुप्तप्राय: होने की स्थिति में पहुंच जाएंगे। सबसे पहले 2017 में अमेरिका, 2019 में ब्रिटेन व आइसलैंड, 2020 में कनाडा व नार्वे और 2022 में आस्ट्रेलिया का नंबर आएगा। भारत में यह स्थिति 2040 के बाद बनेगी।
टाइमलाइन
.jpg)
असहमत होते हुए भी ये संतोष तो किया जा सकता है कि अपनी नौकरी अभी सुरक्षित है।
जवाब देंहटाएंअवैज्ञानिक नहीं है यह रिपोर्ट। लेकिन मुझे लगता है कि भारत में ऐसे हालात बनने में ज्यादा समय लगेंगे। अन्य खासियतों के अलावा, प्रिंट मीडियम को एक्सेस करने के लिए किसी तरह के तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं होती । जब तक शत प्रतिशत लोग इलेक्ट्रॉनिक मीडियम को एक्सेस करने की स्थिति में नहीं होंगे, तब तक प्रिंट मीडियम रहेगा।
जवाब देंहटाएं